एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की अब दो परीक्षाएं होंगी, जानिए कब होगा एग्जाम?
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय किया है। दोनों परीक्षाओं में अब पूरक का प्रावधान खत्म किया जा रहा है। अब दो मुख्य परीक्षाएं होंगी। दूसरी फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह निर्णय लागू किया गया है। इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 10 फरवरी 2025
416
0
...

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय किया है। दोनों परीक्षाओं में अब पूरक का प्रावधान खत्म किया जा रहा है। अब दो मुख्य परीक्षाएं होंगी। दूसरी फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह निर्णय लागू किया गया है। इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।

निर्णय शिक्षा सत्र 2024-25 की परीक्षा से लागू होगा। मंडल की साधारण सभा की बैठक में निर्णय लिया गया है और शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मध्य प्रदेश बोर्ड की पहली परीक्षा 24 फरवरी से आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद जुलाई में द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी।

पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित होगी दूसरी परीक्षा

यह पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं में विषयों के अच्छे नंबरों के आधार पर विद्यार्थियों की मुख्य अंकसूची तैयार की जाएगी। बता दें, दो मुख्य परीक्षाओं का माडल गुजरात व छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष से लागू हो चुका है। हर साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।

एक विषय में फेल होने पर पूरक परीक्षा की होती थी पात्रता

द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में पूरक की पात्रता वाले या कई विषयों में फेल विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। अभी तक एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होते थे।

वहीं फेल विद्यार्थी राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत परीक्षा में शामिल होते थे। अब एक या अधिक विषय में फेल विद्यार्थी द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ऐसा होगा दो परीक्षाओं का नया मॉडल

कोई भी विद्यार्थी 10वीं या 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुआ या कम नंबर आए तो वह जुलाई में आयोजित द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में एक या दो विषय की परीक्षा दे सकता है। चाहे तो वह सभी विषयों की परीक्षा भी दे सकता है। उसके अच्छे अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान, MP में लाड़ली बहनों को अब 3 नहीं, 5 हजार रुपये तक देगी सरकार
मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है। विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि लाड़ली बहना योजना की राशि में भविष्य में और भी वृद्धि की जाएगी।
3 views • 3 minutes ago
Sanjay Purohit
CM मोहन यादव और बाघेश्वर बाबा की उपस्थिति में महाकाल की नगरी में होगा ऐतिहासिक 1.51 लाख हनुमान चालीसा पाठ
उज्जैन में 20 दिसंबर को धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का भव्य संगम देखने को मिलेगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेंगे।
6 views • 4 minutes ago
Richa Gupta
पशुपालकों की समृद्धि की ओर बढ़ रहा मध्यप्रदेश: CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पशुपालन क्षेत्र को प्रोत्साहन देकर पशुपालकों की समृद्धि और राज्य की आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित की जा रही है।
58 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
जबलपुर में 4 लाख रुपए रिश्वत लेते CGST के 2 अधिकारी गिरफ्तार, होटल व्यवसायी से 10 लाख मांगी थी घूस
जबलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। केंद्रीय GST (CGST) विभाग के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में छापेमारी के दौरान CBI ने इंस्पेक्टर सचिन खरे और अधीक्षक मुकेश बर्मन को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी नर्मदा रोड स्थित बिग बाजार के पास की गई, जिससे पूरे जीएसटी डिवीजन कार्यालय में हड़कंप मच गया।
46 views • 3 hours ago
Ramakant Shukla
‘अभी मेरे पास इंची टेप नहीं है, नापकर बताऊंगा’, दो साल के विकास कार्यों के सवाल पर क्या बोल गए बीजेपी विधायक?
मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका बयान किसी नेता या अधिकारी को लेकर नहीं, बल्कि ‘विकास’ के मुद्दे पर सामने आया है। दो साल के विकास कार्यों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिससे सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
30 views • 4 hours ago
Richa Gupta
सुखद और संपन्न मध्यप्रदेश की कल्पना को बिना भेदभाव के साकार करेंगे: CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को एक सुखद, संपन्न और विकासशील राज्य बनाने के लिए सभी वर्गों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे। उनका दृष्टिकोण समावेशी और बिना किसी भेदभाव के होगा।
76 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश में ठंड से फिलहाल राहत नहीं,भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में कंपकंपाती सर्दी
मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है, जिससे दृश्यता घटकर लगभग 200 मीटर तक रह सकती है।
28 views • 4 hours ago
Richa Gupta
पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस, 21 दिसंबर से हर रविवार थानों में सवा घंटे का ध्यान सत्र
मध्य प्रदेश सरकार की पहल के तहत 21 दिसंबर से प्रदेश के थानों में हर रविवार सवा घंटे का ध्यान सत्र आयोजित होगा। इससे पुलिसकर्मियों को तनाव, लंबी ड्यूटी और मानसिक थकान से राहत मिलेगी।
66 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
जनकल्याण के लिए जो कहा, वो किया - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनकल्याण के लिए जो बात कही गई, उस पर अमल भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में नागरिकों की समृद्धि के लिए दो वर्ष में किए गए विशेष कार्यों और अर्जित उपलब्धियों की बिंदुवार जानकारी बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में दिए गए संबोधन में सदन में प्रस्तुत की।
28 views • 4 hours ago
Richa Gupta
ग्वालियर में 25 दिसंबर को ‘अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025’, 2 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
मध्य प्रदेश सरकार 25 दिसंबर 2025 को ग्वालियर में ‘अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025’ का आयोजन करेगी। समिट में 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन और 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।
74 views • 4 hours ago
...