एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की अब दो परीक्षाएं होंगी, जानिए कब होगा एग्जाम?
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय किया है। दोनों परीक्षाओं में अब पूरक का प्रावधान खत्म किया जा रहा है। अब दो मुख्य परीक्षाएं होंगी। दूसरी फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह निर्णय लागू किया गया है। इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 10 फरवरी 2025
367
0
...

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा निर्णय किया है। दोनों परीक्षाओं में अब पूरक का प्रावधान खत्म किया जा रहा है। अब दो मुख्य परीक्षाएं होंगी। दूसरी फेल होने वाले विद्यार्थियों के लिए होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह निर्णय लागू किया गया है। इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।

निर्णय शिक्षा सत्र 2024-25 की परीक्षा से लागू होगा। मंडल की साधारण सभा की बैठक में निर्णय लिया गया है और शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मध्य प्रदेश बोर्ड की पहली परीक्षा 24 फरवरी से आयोजित होने वाली है। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद जुलाई में द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी।

पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित होगी दूसरी परीक्षा

यह पूरक परीक्षा के स्थान पर आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं में विषयों के अच्छे नंबरों के आधार पर विद्यार्थियों की मुख्य अंकसूची तैयार की जाएगी। बता दें, दो मुख्य परीक्षाओं का माडल गुजरात व छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष से लागू हो चुका है। हर साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।

एक विषय में फेल होने पर पूरक परीक्षा की होती थी पात्रता

द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में पूरक की पात्रता वाले या कई विषयों में फेल विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा जुलाई में आयोजित होगी। अभी तक एक विषय में फेल होने पर विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होते थे।

वहीं फेल विद्यार्थी राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत परीक्षा में शामिल होते थे। अब एक या अधिक विषय में फेल विद्यार्थी द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

ऐसा होगा दो परीक्षाओं का नया मॉडल

कोई भी विद्यार्थी 10वीं या 12वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल हुआ या कम नंबर आए तो वह जुलाई में आयोजित द्वितीय अवसर की मुख्य परीक्षा में एक या दो विषय की परीक्षा दे सकता है। चाहे तो वह सभी विषयों की परीक्षा भी दे सकता है। उसके अच्छे अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस में पकड़ा गया 3.37 करोड़ का सोना-चांदी
धनतेरस से पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ रुपए मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। आरोपी के पास से किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज या बिल नहीं मिला। अब इस मामले की जांच कस्टम एक्ट के तहत राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है।
14 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ विदा, अंबिकापुर में पारा गिरकर 18.4 डिग्री पहुंचा, ठंड ने दी दस्तक
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून अब धीरे-धीरे विदाई लेने लगा है और मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम चुका है और अब शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी।
46 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
21 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में स्वदेशी को अपनाते हुए भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है और शीघ्र ही दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी अंत्योदय के स्वप्न को साकार कर पं. दीनदयाल उपाध्याय के गरीब कल्याण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और राज्य सरकार गरीब से गरीब के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
47 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के 26 शहरों में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे, राजगढ़ में न्यूनतम 14.4 डिग्री दर्ज
प्रदेश में शुष्क मौसम और उत्तर, उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सोमवार-मंगलवार की रात को सबसे कम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया।
45 views • 2 hours ago
Richa Gupta
कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कानून की नजर में अधिकारी-कर्मचारी और आम जन सभी समान हैं और जो भी गलती करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
28 views • 2 hours ago
Richa Gupta
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार में होंगे शामिल, नवीनतम तकनीकों पर होगा विचार-विमर्श
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम और लोक निर्माण विभाग द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के सहयोग से एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन बुधवार 15 अक्टूबर को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, स्वर्ण जयंती सभागार, भोपाल में होगा।
58 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ओरछा में करेंगे श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 257 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और 74 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे।
50 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
संत प्रेमानंद महाराज से मिले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, आशीर्वाद लिया और जाना उनके स्वास्थ्य का हाल
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज अचानक संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंच गए। वे सीधे श्रीहित राधा केलि कुंज आश्रम गए, जहां उन्होंने महाराज का आशीर्वाद लिया और उनकी तबीयत का हाल जाना।
112 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
तहसीलदार मैडम ने किसान को जड़ दिया थप्पड़, सुबह से खाद के लिए लगा था लाइन में
MP के सागर जिले के देवरी में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहा तहसीलदार प्रीती रानी चौरसिया खाद वितरण का टोकन बांटते समय अचानक भड़क गईं। उसके बाद उन्होंने एक किसान को दो थप्पड़ मार दिए। इस दौरान वह काफी गुस्से में नजर आईं।
134 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
सिवनी हवाला कांड : SDOP पूजा पांडेय समेत 11 पर FIR
मध्य प्रदेश के सिवनी के हवाला लूट कांड में शामिल पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं पांच कारोबारियों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पूछताछ जारी है। बड़े अफसरों को भी कारण बताओं नोटिस दिया गया है।
59 views • 18 hours ago
...