भोपाल में भीख लेना और देना अब होगा जुर्म, CCTV से होगी निगरानी
मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में भिक्षावृत्ति को लेकर कड़ा फैसला लिया गया है। इंदौर के बाद भोपाल में भी अब भीख लेना और देना दोनों ही जुर्म होगा, यहां भीख लेने और देने वाले पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 04 फरवरी 2025
123
0
...

मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में भिक्षावृत्ति को लेकर कड़ा फैसला लिया गया है। इंदौर के बाद भोपाल में भी अब भीख लेना और देना दोनों ही जुर्म होगा, यहां भीख लेने और देने वाले पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आदेश जारी कर दिए हैं। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत यह कड़ा कदम उठाया गया है। अब से भोपाल के चौराहों पर भीख मांगने और देने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन ने इस कार्रवाई के लिए निगरानी के रूप में चौराहों पर लगे CCTV कैमरों का सहारा लेने का निर्णय लिया है।


भीख लेने-देने पर होगी कार्रवाई


आदेश के अनुसार, भिक्षुओं को भिक्षा स्वरूप कुछ भी देना या उनसे किसी भी प्रकार के सामान को खरीदना प्रतिबंधित किया जाता है। जो व्यक्ति भिक्षुओं को भिक्षा स्वरूप कोई चीज प्रदान करता है या देता है या इनसे कोई सामान खरीदता हैं तो उसके विरूद्ध भी इस आदेश का उल्लंघन के लिए कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


क्यों हुआ आदेश जारी


कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि भोपाल में इस प्रकार की भिक्षावृत्ति में अन्य राज्य और शहरों के व्यक्ति भी संलग्न रहते हैं। जिसमें कई व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास भी रहता है। भिक्षावृत्ति में संलग्र ज्यादातर व्यक्ति नशे या अन्य गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। इसकी आड़ में वे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल पर भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रही रहती है। भिक्षावृत्ति को एक सामाजिक बुराई माना जाता है, इसलिए सरकार ने भी समय-समय पर इसे रोकने के लिए भी निर्देश जारी किए हैं।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
राजधानी में दूसरे दिन भी चली शीतलहर, प्रदेश में दो-तीन दिनों तक गिरा रहेगा तापमान
मध्यप्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है और हवाओं का रुख उत्तरी व उत्तर-पूर्वी रहने से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बना रह सकता है। प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस नौगांव में रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन भी शीतलहर का प्रभाव बना रहा। राज्य के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
22 views • 41 minutes ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, 1 दिसंबर, सोमवार को गीता जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के 313 विकासखंड, 55 जिला मुख्यालय और 10 संभागों में आचार्यों की सन्निधि में 3 लाख से अधिक गीताभक्तों द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ किया जायेगा।
22 views • 49 minutes ago
Richa Gupta
एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से, सचिवालय को मिले 1497 प्रश्न, CM हाउस में देर शाम होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। सचिवालय को अब तक 1497 प्रश्न प्राप्त हुए हैं। वहीं, रणनीति को लेकर आज देर शाम CM हाउस में बीजेपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी।
38 views • 52 minutes ago
Ramakant Shukla
महाकाल की नगरी में भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन,नव दंपतियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
महाकाल की नगरी उज्जैन में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अनूठे आयोजन में कुल 21 जोड़ों का विवाह एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। जिनमें सबसे खास रहा मुख्यमंत्री के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यू यादव की शादी।
45 views • 13 hours ago
Ramakant Shukla
‘यहां बड़ा-छोटा नहीं’, सामूहिक विवाह में सीएम डॉ मोहन यादव बोले- सभी वर्ग और समाज से नवदंपति है
उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस समारोह में सभी वर्ग समाज से नव दंपति उपस्थित हैं। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के वर वधु भी शामिल हैं। यहां कोई बड़ा कोई छोटा नहीं, कोई वेटर है कोई ड्राइवर है, लेकिन हमारे लिए सभी दूल्हा-दुल्हन राजा महाराजा के सामान हैं। ये नए परिवार की नई व्यवस्था है।
57 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे अब BJP में! सांसद लता वानखेड़े ने स्वीकारा
BJP ने आखिरकार स्वीकार लिया कि बीना से 'कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे' ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सांसद व प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े ने सार्वजनिक मंच से कहा कि सप्रे भाजपा में आई हैं, तकनीकि कारणों से चुनाव की दिशा में नहीं गए।
48 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी पर रोक
प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में एक दिसंबर से नाइट सफारी पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट के 17 नवंबर के निर्देश के बाद लागू किया जा रहा है। जिन पर्यटकों ने पहले से एडवांस बुकिंग कर रखी थी, उन्हें पूरी राशि लौटाई जाएगी।
46 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
बाबा महाकाल के गले में रुद्राक्ष और मोगरे की माला के साथ मस्तक पर नजर आया त्रिपुंड
अगहन मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन किए।
53 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सामूहिक विवाह स्थल पर सुनी पीएम मोदी के 'मन की बात'
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।
51 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
मुख्यमंत्री बने ससुर, अभिमन्यु ने इशिता संग लिए सात फेरे
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे-बहू के साथ आज कुल 22 जोड़ों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सात फेरे लिए। सभी विवाह स्थल पर घोड़े-बग्घियों पर सवार होकर निकले। सामूहिक सम्मेलन में 22 जोड़े के दूल्हा-दुल्हन दोनों और 44 परिवार के 25-25 लोगों को आमंत्रित किया गया है। कोई ज्यादा भी लाना चाहे तो उस पर कोई रोक नहीं लगाई गई। सभी वर एक साथ तोरण मंडप में बैठेंगे।
67 views • 19 hours ago
...