


IPL 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज शनिवार को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। गिल की कप्तानी वाली गुजरात का इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं लखनऊ ने पांच मैच खेलते हुए तीन जीते हैं।
अगर दोनों ही टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। गुजरात ने 4 मैच जीते हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसके खिलाफ एक मैच जीता है। यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। इस वजह से हल्की गर्मी होगी। उम्मीद के यहाँ 180 रन बन सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित खिलाड़ी - :
मिशेल मार्श, एडिन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस के संभावित खिलाड़ी - :
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया/वाशिंगटन सुंदर