यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी शुक्रवार (23 मई) को यूपी के कई जिलों में तेज आंधी, बिजली गिरने और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के 42 जिलों में मौसम बिगड़ सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के पूर्वी और तराई क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, देवरिया जैसे जिलों में बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा इसी तरह मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बरेली, सहारनपुर जैसे शहरों में भी तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 28 मई तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं सीएम योगी ने प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।