


इजराइल और गाजा के बीच युद्ध और भी भयावह मोड़ पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) को स्पष्ट आदेश दिया है कि वे गाजा में हमास के खिलाफ बिना किसी रोक-टोक के सैन्य कार्रवाई करें। नेतन्याहू ने कहा, “हम इस युद्ध को हर हाल में जीतेंगे, चाहे कीमत कुछ भी चुकानी पड़े।” इज़राइल का दावा है कि उसके हमलों का निशाना केवल हमास के ठिकाने और हथियारों के भंडार हैं।
नेतन्याहू का ऐलान
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा: “हम किसी भी अंतर्राष्ट्रीय दबाव में नहीं झुकेंगे। “IDF को खुली छूट है कि वे आतंकवाद के हर ठिकाने को ध्वस्त करें।” “गाजा को हमास-मुक्त करना हमारा मिशन है।”
गाजा में मानवीय संकट
गाजा में खाद्य, पानी और दवाइयों की भारी कमी है। हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं और संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख से अधिक लोग शरणार्थी शिविरों में ठिकाने ढूंढ रहे हैं। अस्पतालों में ईंधन और दवाइयों की कमी से हालात बेहद खराब हैं। नेतन्याहू की “खुली छूट” वाली घोषणा ने संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में गाजा पर सैन्य दबाव और भी बढ़ेगा।