कार्बाइड गन से घायल बच्चों और नागरिकों का उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता में हो : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन से हुई दुर्घटनाओं को अत्यंत गंभीर से लेते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी घायल बच्चे और नागरिक के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 11 hours ago
50
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन से हुई दुर्घटनाओं को अत्यंत गंभीर से लेते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी घायल बच्चे और नागरिक के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि घायलों के उपचार, ऑपरेशन और नेत्र चिकित्सा सहित सभी चिकित्सीय सेवाएँ सर्वोच्च प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं। उपचार के लिये मरीजों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से आवश्यक सहयोग दिया जाये। गंभीर मरीजों को उन्नत उपचार के लिए आवश्यकता पड़ने पर एयर एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई जाये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों को तत्काल तैनात किया जाए।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कार्बाइड गन घातक विस्फोटक उपकरण है, जो नागरिक सुरक्षा के लिए सीधा खतरा उत्पन्न करता है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में इस यंत्र के अवैध निर्माण, विक्रय और उपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाए। जीरो टालरेंस के साथ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि भोपाल एवं अन्य जिलों में कार्बाइड गन के कारण घायलों—विशेषकर बच्चों—को हुई आँख, चेहरे और हाथ की गंभीर चोटें अत्यंत चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों के जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव कठोर कदम उठाएगी।


मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने शुक्रवार को मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की वृहद समीक्षा की। मुख्य सचिव श्री जैन ने निर्देश दिए कि कार्बाइड गन प्रतिबंधित श्रेणी का उपकरण है और इसके विरुद्ध कार्रवाई शस्त्र अधिनियम 1959, विस्फोटक अधिनियम 1884 तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत की जाये। उन्होंने कहा कि यह उपकरण एसीटिलीन गैस के विस्फोट से तेज आवाज और दाब लहर उत्पन्न करता है, जिससे गंभीर शारीरिक चोटें, जलन और स्थायी नेत्र क्षति तक हो सकती है।


मुख्य सचिव श्री जैन ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में बीएनएसएस की धारा 163 के अंतर्गत आदेश पारित कर कार्बाइड गन के निर्माण, विक्रय, स्वामित्व और उपयोग पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। किसी भी व्यक्ति द्वारा निर्माण या विक्रय करते पाए जाने पर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ई-कॉमर्स वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कार्बाइड गन या उसके घटकों की बिक्री को रोकने हेतु साइबर शाखा से निगरानी और दंडात्मक कार्रवाई की जाए। नागरिकों, विशेषकर अभिभावकों और शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाकर बताया जाए कि यह "खिलौना" नहीं बल्कि एक "विस्फोटक यंत्र" है।


मुख्य सचिव श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में मैदानी अधिकारी संदिग्ध दुकानों, विक्रेताओं और ऑनलाइन प्लेटफार्मों की जांच कर अवैध लिस्टिंग हटवाने, जब्ती, प्रमाण-संग्रह और फोटोग्राफिक रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करें। जब्त वस्तुओं की फोरेंसिक जांच, चेन ऑफ कस्टडी और पीईएसओ के समन्वय से विधिक निपटान किया जाए। पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण, नागरिक जागरूकता अभियान, स्कूलों और पंचायतों में चेतना सत्र तथा हेल्पलाइन व्यवस्था की जाये जिससे नागरिक इस खतरनाक प्रवृत्ति के प्रति सतर्क रहें और पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दे सकें। बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय कुमार शुक्ल, अपर मुख्य सचिव श्री अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री संदीप यादव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


पुलिस मुख्यालय द्वारा इस विषय में विस्तृत परिपत्र जारी किया गया है, जिसमें कार्बाइड गन के वैज्ञानिक स्वरूप, कानूनी स्थिति, दंडात्मक प्रावधानों तथा कार्रवाई की चरणबद्ध प्रक्रिया स्पष्ट की गई है। इसके अनुसार, कार्बाइड गन विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 4(घ), 5, 6(क)(i) और शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 2(ख)(iii), 2(ग), 9(ख) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। बिना लाइसेंस निर्माण, विक्रय या स्वामित्व की स्थिति में तीन से सात वर्ष तक के कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। बताया गया कि प्रदेश में कार्बाइड गान के अवैध व्यवसायिओं पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अब तक भोपाल में 6, विदिशा में 8 और ग्वालियर में 1 एफआईआर दर्ज की गई हैं।


अधिकांश मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज


प्रदेश में दीपावली के अवसर पर पटाखों एवं अवैध कार्बाइड गन से घायल व्यक्तियों की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार अधिकांश मरीज उपचार प्राप्त कर स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, चिकित्सालय में उपचाररत केवल 2 मरीज ऐसे हैं, जिनकी आंखों में गंभीर चोट है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों को गंभीर मामलों की सतत निगरानी करने तथा आवश्यकता पड़ने पर उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Richa Gupta
टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-1 बना मध्यप्रदेश, किसानों की बढ़ी आमदनी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार की प्रोत्साहन योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है। कैश क्राप प्रोडक्शन को किसानों ने हाथों-हाथ लिया है। यही कारण है कि सबके किचन की डेली नीड टमाटर के उत्पादन में मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है।
66 views • 4 hours ago
Richa Gupta
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 30 अक्टूबर को होगी आयोजित
भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी, जो तय शेड्यूल से सवा महीने की देरी से हो रही है। नियमानुसार हर दो महीने में होने वाली इस बैठक का आखिरी आयोजन 24 जुलाई को हुआ था।
66 views • 7 hours ago
Richa Gupta
राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल में 26 अक्टूबर से विंटर सीजन की शुरुआत
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर से विंटर सीजन शेड्यूल लागू होगा। नई उड़ानों और रूट्स से यात्रियों को मिलेगा बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ।
75 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
सांसद VD शर्मा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
मध्य प्रदेश के खजुराहो सांसद वीडी शर्मा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि वे राज्य से एकमात्र चुने गए सांसद हैं।
72 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
भस्मारती में आज भांग से हुआ बाबा का दिव्य शृंगार
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार मे हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन किए।
63 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
मध्य अरब सागर में बना डिप्रेशन, MP में हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग ने एमपी के आधे हिस्से में आंधी, गरज-चमक और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य अरब सागर के ऊपर बना डिप्रेशन अब सक्रिय हो गया है। इसका असर आने वाले चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिलेगा।
89 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
AIIMS में नई तकनीकी से प्रोस्टेट का इलाज,बिना चीरे,बिना भर्ती के मरीज होंगे ठीक
भोपाल AIIMS में अब प्रोस्टेट आर्टरी एम्बोलाइजेशन (PAE) तकनीक से बढ़े हुए प्रोस्टेट (BPH) का उपचार शुरू किया गया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह बिना सर्जरी, बिना भर्ती और बिना चीरे के की जाती है।
70 views • 8 hours ago
Richa Gupta
मध्यप्रदेश बना महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय मॉडल, सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नई पहल
जब किसी राज्य का नेतृत्व केवल योजनाएं नहीं बनाता, बल्कि स्वयं जनभावनाओं के साथ जुड़कर उन्हें सशक्त करता है, तब एक नई क्रांति जन्म लेती है।
71 views • 10 hours ago
Richa Gupta
कार्बाइड गन से घायल बच्चों और नागरिकों का उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता में हो : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन से हुई दुर्घटनाओं को अत्यंत गंभीर से लेते हुए निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी घायल बच्चे और नागरिक के उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
50 views • 11 hours ago
Ramakant Shukla
आईएसआईएस मॉड्यूल के दो आतंकी गिरफ्तार, भोपाल के अदनान ने दिल्ली में साथी संग मिलकर रची धमाके की साजिश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आतंकी को मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी दिल्ली में एक बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे। दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र इनके टारगेट पर थे।
47 views • 2025-10-24
...