भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी, जो तय शेड्यूल से सवा महीने की देरी से हो रही है। नियमानुसार हर दो महीने में होने वाली इस बैठक का आखिरी आयोजन 24 जुलाई को हुआ था। आगामी बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिनमें बैरसिया के बांदीखेड़ी में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए पानी की सप्लाई का प्रस्ताव प्रमुख है।
बांदीखेड़ी में 371.95 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसे अगस्त 2025 में राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। इस क्लस्टर के लिए प्रतिदिन 2 एमएलडी (20 लाख लीटर) पानी की आपूर्ति मनुआभान टेकरी स्थित फिल्टर प्लांट से की जाएगी। इसके लिए 300 मिमी व्यास की 30 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने की योजना है, जिस पर 32 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है।