


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन की ओर से हालिया एससीओ समिट पर नाराजगी जताई गई। भारत-रूस के अलावा चीन खासतौर से ट्रंप के निशाने पर दिखा। इससे चीन-अमेरिका के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ी। हालांकि एससीओ समिट के एक हफ्ते बाद ही ट्रंप नए प्लान पर काम करते दिख रहे हैं। ट्रंप ने शनिवार को पीएम मोदी को दोस्त कहकर भारत से संबंध सुधारने का संकेत दिया है। साथ ही वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की तैयारी में हैं। ये मुलाकात अगले महीने साउथ कोरिया में हो सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप अपने शीर्ष सलाहकारों के साथ अक्टूबर में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में शामिल होने दक्षिण कोरिया जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस यात्रा की तैयारी बिना ज्यादा शोर-शराबे के 'चुपचाप' चल रही है। APEC समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भी आने की उम्मीद है।
ग्योंगजू में होगी समिट
दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू शहर में अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में APEC समिट होना तय है। इसीशिखर सम्मेलन में ट्रंप और जिनपिंग के बीच मुलाकात हो सकती है। हालांकि अभी तक इस द्विपक्षीय मुलाकात को लेकर कोई फाइनल समझौता नहीं हुआ है। वाइट हाउस के एक अधिकारी ने सीएनएन से अमेरिकी राष्ट्रपति की दक्षिण कोरिया यात्रा की पुष्टि की है।