


भूकंप के भयंकर झटकों से अफगानिस्तान दहल गया है। रात 12 बजकर 47 मिनट पर आए भूकंप से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। भूकंप से कई इमारतें भी ध्वस्त हुई हैं और सड़कों-घरों में दरारें आ गई हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई। वहीं भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में धरती के नीचे 8 किलोमीटर की गहराई में मिला।
भूकंप से हुआ जान-माल का नुकसान
अफगानिस्तान में आए भूकंप से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। अफगानिस्तान नंगरहर स्टेट में कम से कम 9 लोग की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। कई घर और इमारतें ढह गई हैं, जिनके मलबे नीचे दबने से लोग घायल हुए हैं। दाराह-ए-नूर जिले के साटिन गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
12 बजे के बाद 5 बार आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 12 बजकर 47 मिनट पर 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद 4 बार और अफगानिस्तान में भूकंप आ चुका है। एक बजकर 8 मिनट पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया। एक बजकर 59 मिनट पर 4.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया। 3 बजकर 3 मिनट पर 5 की तीव्रता वाला भूकंप आया। अलसुबह 5 बजकर 16 मिनट पर भी 5 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस हुआ।