उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: रिटायर्ड अग्निवीरों को 10% सरकारी नौकरी में आरक्षण
उत्तराखंड में रिटायर्ड अग्निवीरों को ग्रुप ‘ग’ की सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10% क्षैतिज आरक्षण। जानिए किन पदों पर मिलेगा लाभ और क्या है अग्निपथ योजना।
Img Banner
profile
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 02 सितंबर 2025
67
0
...


उत्तराखंड सरकार ने अग्निवीर योजना के तहत सेवा कर लौटे सैनिकों को लेकर एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को राज्य की सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण समूह ‘ग’ (ग्रुप-C) के सभी वर्दीधारी पदों पर लागू होगा।


अग्निवीरों को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण - सीएम

वहीं राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान करते हुए कहा कि, अग्निवीर जवानों के रिटायर होने के बाद राज्य की बीजेपी सरकारी नौकरी में 10 % क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने क्षैतिज आरक्षण नियमावली-2025 जारी की है।


समूह ‘ग’ के वर्दीधारी पदों पर मिलेगा आरक्षण


आपको बता दें कि, रिटायर अग्निवीरों को समूह ग में सभी वर्दीधारी पदों पर आरक्षण दिया जाएगा। इसमें पुलिस कांस्टेबल (सिविल/पीएसी), उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर पीएसी, फायरमैन, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, बंदी रक्षक, उप कारापाल, वन रक्षक, वन निरीक्षक, आबकारी कांस्टेबल, प्रवर्तन कांस्टेबल और सचिवालय रक्षक जैसे पद शामिल हैं।


अग्निवीर योजना 2022 में शुरू हुई थी


आपको याद दिला दें कि, 14 जून 2022 को केंद्र की मोदी सरकार ने सशस्त्र बलों में भर्ती करने के लिए अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी। इन्हें 4 साल के लिए भर्ती किया जाता है। वहीं शुरूआत में कई जगह पर अग्निपथ योजना का विरोध भी हुआ था तो कई इसके फायदे गिनाए गए थे। वहीं अभी भी विपक्ष इस योजना पर सवाल उठाते रहते हैं।


सेवा कर लौटे अग्निवीर राज्य का गौरव - सीएम


इस संबंध में राज्य के सीएम धामी ने कहा है कि, देश की सेवा करके लौटने वाले अग्निवीर राज्य का गौरव हैं। उन्हें सम्मान और रोजगार के अवसर देना हमारा दायित्व है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि, यह निर्णय सेवानिवृत्त अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक ठोस कदम है। सरकार पूर्व सैनिकों और अग्निवीरों को हर संभव तरीके से रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।


क्या होता है क्षैतिज आरक्षण?


क्षैतिज आरक्षण एक विशेष प्रकार का कोटा होता है जो सभी ऊर्ध्वाधर (SC, ST, OBC, GEN) वर्गों में समान रूप से लागू होता है। यह मुख्यतः महिलाओं, दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों आदि को दिया जाता है। अग्निवीरों को इसी श्रेणी में शामिल किया गया है।


इन सरकारी पदों पर मिलेगा आरक्षण


पुलिस कांस्टेबल (सिविल/पीएसी)

उपनिरीक्षक (SI)

प्लाटून कमांडर, पीएसी

फायरमैन

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी

बंदी रक्षक (Jail Guard)

उप कारापाल

वन रक्षक और वन निरीक्षक

आबकारी कांस्टेबल

प्रवर्तन कांस्टेबल

सचिवालय रक्षक

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttrakhand

See all →
Durgesh Vishwakarma
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: रिटायर्ड अग्निवीरों को 10% सरकारी नौकरी में आरक्षण
उत्तराखंड में रिटायर्ड अग्निवीरों को ग्रुप ‘ग’ की सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10% क्षैतिज आरक्षण। जानिए किन पदों पर मिलेगा लाभ और क्या है अग्निपथ योजना।
67 views • 2025-09-02
Ramakant Shukla
चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, भारी बारिश के कारण निर्णय
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य सरकार ने चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा को 5 सितंबर 2025 तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का फैसला लिया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी कि प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और मलबा आने के कारण यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
116 views • 2025-09-01
Durgesh Vishwakarma
मंदाकिनी और अलकनंदा नदी उफान पर, भारी बारिश से उत्तराखंड में बिगड़े हालत
उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के चलते मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर हैं। कई क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन अलर्ट पर है, राहत कार्य जारी हैं। जानें ताज़ा अपडेट।
155 views • 2025-08-29
Ramakant Shukla
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, केदारघाटी में पुल बहा
उत्तराखंड में तबाही का सिलसिला जारी है। चमोली जिले के तहसील देवाल के मोपाटा में एक बार फिर बादल फटा है, जिसमें दो लोगों के लापता होने की सूचना है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया है। वहीं, केदारघाटी के लवारा गांव में पुल बह जाने से छेनागाड़ क्षेत्र की स्थिति गंभीर हो गई है।
357 views • 2025-08-29
Durgesh Vishwakarma
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऐलान: पौड़ी को मिलेगा धराली-थराली की तर्ज पर आपदा राहत पैकेज
CM पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी को धराली-थराली की तरह आपदा राहत पैकेज देने का एलान किया। मृतकों को 5 लाख व प्रभावितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
98 views • 2025-08-27
Durgesh Vishwakarma
उत्तराखंड: जौनसार-बावर में बच्चों के नाम महीनों और दिनों के आधार पर रखने की अनोखी परंपरा
उत्तराखंड के जौनसार-बावर में बच्चों के नाम हिंदू महीनों और सप्ताह के दिनों के आधार पर रखने की सदियों पुरानी अनोखी परंपरा आज भी जीवित है।
91 views • 2025-08-27
Ramakant Shukla
उत्तराखंड के चमोली में आधी रात बादल फटने से थराली गांव में तबाही, कई घर मलबे में दबे
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा से थराली कस्बा, आसपास के गांव और बाजार पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। भारी बारिश और मलबे के कारण कई घर, दुकानें और सड़कों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। प्रशासन और एसडीआरएफ की बचाव टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।
330 views • 2025-08-23
Ramakant Shukla
मलबा आने से पुल्ला-चमदेवल सड़क बंद, पैदल स्कूल पहुंचे शिक्षक और यात्री
रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोहाघाट ब्लॉक की सीमांत पुल्ला-चमदेवल सड़क पर भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। स्थिति ऐसी रही कि सोमवार सुबह गर्भवती महिलाएं, स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं और यात्री घंटों तक सड़क पर फंसे रहे।
213 views • 2025-08-18
Ramakant Shukla
रुड़की में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर उवेश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
रुड़की के गंगनहर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश उवेश के बीच मुठभेड़ हो गई। पनियाला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बुलेट सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
220 views • 2025-08-18
Ramakant Shukla
जन आंदोलन को समर्थन देने बद्रीनाथ पहुंचे विधायक लखपत बुटोला, विधानसभा में उठेगी बदरी पुरी की आवाज
बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पिछले 13 दिनों से चल रहे जन आंदोलन को अपना समर्थन दिया। यह आंदोलन प्राधिकरण नियमावली, मास्टर प्लान और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय नागरिकों, होटल कारोबारियों और पंडा समाज द्वारा चलाया जा रहा है।
243 views • 2025-08-18
...