


बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एक AI-जनरेटेड वीडियो पर सियासी घमासान मच गया है, जिसमें कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के जैसे दिखने वाले दो पात्र नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है।
ललन सिंह का तीखा बयान
ललन सिंह ने कहा - कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का अपमान कर रही है, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था । यह हर भारतीय की भावना को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी, न ही कभी स्वीकार करेगी।
वीडियो में क्या है?
इस AI-जनरेटेड वीडियो में कथित तौर पर ऐसा सीन दिखाया गया है, जहां एक बुज़ुर्ग महिला (जिन्हें लोग मोदी की मां से जोड़ रहे हैं) और एक युवा व्यक्ति (जो मोदी जैसे दिखता है) के बीच संवाद होता है। इस दृश्य की पृष्ठभूमि में राजनीतिक संदेश नज़र आता है, जिससे विवाद और गहरा गया है।
AI और राजनीति का टकराव
यह मामला एक बार फिर इस सवाल को उठाता है कि AI तकनीक का इस्तेमाल चुनावी प्रचार में कहां तक जायज है? क्या नैतिक सीमाओं को लांघा जा रहा है? और क्या निजी जीवन को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा है? कांग्रेस के इस वीडियो पर मचे विवाद ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। एक ओर बीजेपी इसे नैतिक पतन बता रही है, वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक सफाई नहीं आई है। आने वाले समय में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।