


झारखंड के पलामू ज़िले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को रविवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली। तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र की सीमा पर टीएसपीसी (TSPC) संगठन के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच लाख के इनामी नक्सली मुखदेव यादव को मार गिराया गया। मुठभेड़ सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार, मुखदेव यादव लंबे समय से टीएसपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य था और कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।
पुलिस ने 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू को पकड़ने के लिए एक बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन की योजना बनाई थी। इसी अभियान में कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीमें शामिल की गई थीं। रविवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जब तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुखदेव यादव मारा गया।
मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।