जालंधर में फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक,30 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका
जालंधर के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार को अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। घटना के समय फैक्ट्री के भीतर करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।


Ramakant Shukla
Created AT: 5 hours ago
21
0

जालंधर के सर्जिकल कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार को अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। घटना के समय फैक्ट्री के भीतर करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं
गैस लीक की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। गैस रिसाव के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और एहतियात के तौर पर लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है और संभावित रूप से प्रभावित लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम