सिख गुरुओं ने बलिदान से की सनातन धर्म की रक्षा - सीएम योगी
गोरखपुर में CM योगी ने गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व पर कहा– सिख गुरुओं ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी, उनका बलिदान अमर है।


Richa Gupta
Created AT: 15 hours ago
32
0

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी के 421वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गोरखपुर में आयोजित एक भव्य धार्मिक समागम में भाग लिया। उन्होंने गुरुद्वारे में संगत के बीच मत्था टेका और ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित एक भावुक भाषण भी दिया।
सिख गुरुओं का बलिदान भारतीय आत्मा में जीवित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा - सिख गुरुओं का बलिदान भारतीय आत्मा में जीवित । उन्होंने आगे कहा कि, इतिहास में वही जाति और कौम जीवित रहती है, जो अपने पूर्वजों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को जीवन का हिस्सा बनाती है।"
सीएम ने आगे कहा - सिख गुरुओं ने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी वीरता, त्याग और बलिदान देश की आत्मा में आज भी जीवित है।
सिख परंपरा और सनातन संस्कृति का गहरा संबंध
सीएम योगी ने यह भी कहा कि सिख परंपरा केवल एक पंथ नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की अविभाज्य आत्मा है। गुरु नानक देव से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक सभी ने अधर्म, अत्याचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया। सीएम योगी ने संगत के साथ लंगर ग्रहण भी किया।
गुरु ग्रंथ साहिब के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए सीएम बोले - यह ग्रंथ केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि मानवता और नैतिकता का संदेश है।
राष्ट्रीय एकता और बलिदान की प्रेरणा
योगी आदित्यनाथ ने सिख गुरुओं के बलिदान को राष्ट्रीय एकता और धार्मिक सहिष्णुता का प्रतीक बताया और युवाओं से आग्रह किया कि वे इतिहास से प्रेरणा लें और देशहित में योगदान करें।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम