PM नरेंद्र मोदी की फिजी पीएम सिटिवेनी राबुका से मुलाकात, 7 अहम समझौतों पर बनी सहमति
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में उनसे मुलाकात की।


Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
75
0

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में उनसे मुलाकात की।
इन 7 अहम क्षेत्रों में हुए समझौते
फिजी में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने और संचालित करने पर एमओयू
जनऔषधि योजना के तहत आवश्यक दवाओं की आपूर्ति पर समझौता
BIS (भारत) और DNTMS (फिजी) के बीच स्टैंडर्डाइजेशन सहयोग पर एमओयू
NIELIT इंडिया और फिजी के Pacific Polytechnic के बीच स्किलिंग और अपस्किलिंग का समझौता
Quick Impact Project (QIP) के तहत भारत की ओर से ग्रांट असिस्टेंस पर सहमति
माइग्रेशन और मोबिलिटी पर साझा इरादे की घोषणा (Declaration of Intent)
सुवा स्थित भारतीय चांसरी बिल्डिंग के लिए Lease Deed का सौंपा जाना
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम