लोकसभा में मनरेगा से जुड़े बिल पर देर रात तक चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।सांसद अनुराग ठाकुर ने बिल का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह सवाल उठा रहा है कि योजना का नाम बदला गया है, लेकिन भाजपा 'नामदार नहीं, कामदार' है और काम करने में विश्वास रखती है।
सांसद ने कहा कि रोजगार गारंटी से जुड़ी योजनाएं 1980 से चल रही हैं। 1989 में कांग्रेस ने इसका नाम “जवाहर रोजगार योजना” रखा था, तब महात्मा गांधी का नाम शामिल नहीं था। 2005 में योजना केवल NREGA के नाम से थी और 2009 में चुनाव के समय महात्मा गांधी का नाम जोड़ा गया।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपीए सरकार के समय गरीबों का पैसा सही तरीके से नहीं पहुंच पाता था, जबकि मोदी सरकार ने जन-धन खातों के जरिए सीधे लाभार्थियों तक पैसा पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कोविड काल में मोदी सरकार ने मनरेगा के लिए 1.11 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया, जबकि यूपीए सरकार के समय बजट केवल 30–40 हजार करोड़ रुपये था और वह भी ठीक से खर्च नहीं हो पाता था।