


राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बैठक मंत्रालय में दोपहर 3 बजे होगी जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। इसमें सबसे खास अन्नदाता मिशन का प्रस्ताव है, जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा।
कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन व वेतन को लेकर भी फैसला हो सकता है। बीते दिनों सीएम ने कहा था कि अधिकारी-कर्मचारियों की पदोन्नति शीघ्र होगी। प्रदेश के लगभग 4 लाख अधिकारी-कर्मचारी इस निर्णय से लाभान्वित होंगे।
इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी?
अन्नदाता मिशन लागू करने का प्रस्ताव। योजना में किसानों से जुड़ी सभी योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों की समिति बनेगी।जो सभी संबंधित योजनाओं की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित करेगी।
फसल बीमा योजना को और प्रभावशाली बनाने के लिए नई पहल और प्रावधानों पर चर्चा।
किसानों को सस्ती और समय पर कृषि सामग्री उपलब्ध कराने के लिए नई रणनीति।