


लगातार बारिश और उफनती नदियों के बीच जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने आज यानी 3 सितंबर को स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर दिया है। प्राइमरी सूचना के अनुसार पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के झज्जर, उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद, मथुरा और मेरठ, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई शहरों में आज स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, बच्चों के पेरेंट्स से यह अपील भी की जाती है कि अवकाश लेने से पहले स्कूल में कन्फर्म जरूर कर लें।
पंजाब में सभी स्कूल रहेंगे बंद
लगातार बारिश से पंजाब के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं। वहां पहले ही बारिश के चलते पहले 27 से 30 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी। बारिश न रुकने पर उसे बढ़ाकर 3 सितंबर तक कर दी थीं। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया था।
गाजियाबाद, मेरठ और मथुरा के स्कूल भी रहेंगे बंद
गाजियाबाद में 3 सितंबर को नर्सरी से लेकर 12वीं के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि लगातार बारिश के चलते छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। वहीं, मेरठ भी पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में 3 सितंबर को सभी स्कूलों में 8वीं तक के छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। DIOS ने आदेश पत्र स्कूलों को भेजा है। वहीं, मथुरा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने लगातार बारिश को देखते हुए कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को दो दिन के लिए अवकाश दे दिया है।
चंडीगढ़ और हरियाणा के झज्जर में स्कूल रहेंगे बंद
चंडीगढ़ में भी 3 सितंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। हालांकि मंगलवार शाम जारी हुए आदेश में स्कूल प्रबंधन से यह भी कहा गया है कि गैर शिक्षण काम के लिए स्टाफ को बुलाया जा सकता है। वहीं, लगातार बारिश के कारण हरियाणा के झज्जर जिले में भी 3 सितंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल तथा आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।