


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी DA में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इससे राज्य के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। यूपी में महंगाई भत्ता इस समय 53 फीसदी है, जो अब बढ़कर 55 फीसदी हो गया है।
इन कर्मचारियों को होगा फायदा
भारत सरकार द्वारा सातवें पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में वेतन लेने वाले कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से बेसिक सैलरी के 55 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिये जाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से राज्य के सरकारी कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारित कर्मचारी और यूजीसी वेतनमानों में कार्यरक कर्मचारी लाभान्वित होंगे।