


उत्तरप्रदेश सरकार ने अंबेडकर जयंती के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. अंबेडकर महासभा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ऐलान किया. सीएम के मुताबिक इस योजना का लाभ 14-15 लाख लोगों को मिलेगा.
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जीरो पावर्टी योजना के संदर्भ में सीएम ने कहा कि हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं. जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलीं, उन्हें डबल इंजन की सरकार उपलब्ध करवाएगी. यह योजना उत्तरप्रदेश में बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी.
सीएम योगी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं जिन लोगों के पास सभी प्रकार की सुविधाएं एक मुश्त उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम को इसी महीने हम उसको आगे बढ़ाने जा रहे हैं. हर ग्राम पंचायत में 20 से 25 ऐसे परिवार होंगे जिन्हें बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिली होंगी. वह सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी.ये योजना उत्तरप्रदेश में बाबा साहब के ही नाम पर जानी जाएगी.