


यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल 54 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों में 15 अप्रैल को रिजल्ट आने की बात कही जा रही है, लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 अप्रैल को किसी भी हाल में नतीजे जारी नहीं होंगे.
अप्रैल के चौथे हफ्ते में आ सकता है रिजल्ट!
बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट अप्रैल के चौथे सप्ताह में जारी हो सकता है. पिछले साल भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था, और इस बार भी संभावनाएं उसी तर्ज पर हैं. बोर्ड की ओर से नतीजों की तारीख तय करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. जैसे ही शासन से मंजूरी मिलेगी, रिजल्ट डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा.
54 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को इंतजार
इस साल कुल 54,37,233 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं दी हैं. ये परीक्षाएं प्रदेश के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.