नवीन विधायक विश्राम गृह का भूमिपूजन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष ने रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।


Ramakant Shukla
Created AT: 21 जुलाई 2025
87
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह के निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
लगभग 160 करोड़ की लागत से बनेगा आलीशान अपार्टमेंट
इस नई परियोजना के तहत लगभग 160 करोड़ रुपए की लागत से 102 विधायकों के लिए आधुनिक फ्लैट्स बनाए जाएंगे। यह भवन सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त होगा और प्रत्येक अपार्टमेंट का क्षेत्रफल लगभग 3000 स्क्वायर फीट होगा। फ्लैट्स को लग्जरियस अपार्टमेंट्स के रूप में विकसित किया जाएगा।
1958 में बने पुराने भवन की जगह होगा निर्माण
नया विश्राम गृह उस स्थल पर बनाया जा रहा है, जहां 1958 में बना पुराना विधायक विश्राम गृह स्थित था। पुराने भवन को तोड़कर उसकी जगह अब अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया भवन तैयार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम