


मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। वहीं मुख्यमंत्री ने खाद को लेकर प्रभारी मंत्रियों को अहम दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि समय पर किसानों को खाद मिले। इसके साथ ही नकली खाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
सोमवार को डॉ मोहन यादव की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें गांधी सागर बांध से जुड़े पावर जेनरेशन प्लांट के अपडेशन से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। 40 साल से चल रहा इसकी आयु पूरी होगी नवीनीकरण के तहत 464 करोड़ की लागत होगी, 30 फीसदी सरकार देगी, जबकि बाकी राशि लोन से मिलेगी।
श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर प्रबंध किए जाएंगे
इस बार बाबा महाकाल की सवारी ‘लोक नृत्य’ थीम पर हुई थी, जिसमें गुजरात के आदिवासी नृत्य की विशेष प्रस्तुति हुई थी। सावन भादौ में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। इसके अलावा विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय करने के लिए विधानसभा में विधेयक आएगा।
विश्वस्तरीय डाटा सेंटर बनाया जाएगा
मध्य प्रदेश में विश्वस्तरीय डाटा सेंटर बनाया जाएगा। एमपी में सबसे बड़े डेटा सेंटर बनाने को भी मंजूरी मिल गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और वित्त विधेयकों पर चर्चा की है।