IAS सिबी चक्रवर्ती को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाया गया- आदेश जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा से लौटने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 2008 बैच के IAS अधिकारी सिबी चक्रवर्ती एम. को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटा दिया है।


Richa Gupta
Created AT: 23 जुलाई 2025
72
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा से लौटने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 2008 बैच के IAS अधिकारी सिबी चक्रवर्ती एम. को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटा दिया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
मंगलवार देर रात जारी एक आदेश के अनुसार, सिबी चक्रवर्ती एम को उनकी जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। अब वह भवन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य करेंगे। इससे पहले वह इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम