


भोपाल के 40 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। मेंटनेंस के चलते सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता, लक्ष्मी टॉकीज रोड, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, सेफिया कॉलेज रोड, अलीगंज, जुमेराती एवं आसपास और सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, बाल विहार, दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड, चेतन मार्केट, मलिक मार्केट, बरखेड़ी एवं आसपास के इलाके में बिजली नहीं आएगी।
वहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शक्तिनगर ए, बी-सी सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, कंचन नगर, इंडस प्रज्ञा, विद्या सागर, सिद्धांता पैलेस, आधारशिला ईस्ट ब्लॉक, सुभालय, अनुश्री कॉलोनी एवं आसपास के इलाके और सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिर्डीपुरम, गणपति एन्क्लेव, सिग्नेचर क्राउन, भूमिका रेजीडेंसी, फाइन एन्क्लेव, सागर कुंज, बीमाकुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।