


बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र अब मध्य भारत के मौसम को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज बारिश के प्रबल आसार हैं। खासकर भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 24 जिलों — भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी — में अति भारी वर्षा की संभावना जताई है।
राज्य के बाकी इलाकों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक विभिन्न जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई। श्योपुर में 41 मिमी, नर्मदापुरम में 31 मिमी, नरसिंहपुर में 27 मिमी, पचमढ़ी में 26 मिमी, रतलाम में 23 मिमी, इंदौर में 21 मिमी, खरगोन व शिवपुरी में 20 मिमी, भोपाल में 18 मिमी, ग्वालियर व रायसेन में 17 मिमी और उज्जैन में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।
वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियों को तेज बनाए रखेगा, जिससे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।