भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के काम में तेजी लाने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन कम से कम 5% फॉर्म डिजिटलाइज किए जाएं। इसका असर तुरंत दिखा — पहले दिन जिले में केवल 37,000 फॉर्म डिजिटलाइज हो पा रहे थे, अब यह संख्या 56,000 से अधिक हो गई है।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा है कि 30 नवंबर 2025 तक SIR का 100% कार्य पूरा होना चाहिए। बैरसिया विधानसभा क्षेत्र अब तक 70% से अधिक फॉर्म डिजिटलाइज कर सबसे आगे है, जबकि भोपाल मध्य क्षेत्र सिर्फ 27% फॉर्म डिजिटलाइज कर सबसे पीछे है।
पिछड़े क्षेत्रों के अफसरों को कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। SIR के तहत मतदाता सूची को पूर्ण और अपडेटेड करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आगामी चुनावों में कोई गड़बड़ी न हो। सभी BLO और पर्यवेक्षी अधिकारियों को रोजाना प्रोग्रेस रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय भेजने का निर्देश भी दिया गया है, और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।