मध्यप्रदेश में SIR प्रक्रिया के नाम पर साइबर ठगी पर चुनाव आयोग की एडवाइजरी
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में SIR प्रक्रिया के नाम पर OTP ठगी के बढ़ते मामलों पर चेतावनी जारी की। मतदाता निजी जानकारी साझा न करें।
Richa Gupta
Created AT: 2 hours ago
62
0
मध्यप्रदेश में साइबर ठग SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण / Special Intensive Revision) प्रक्रिया का नाम लेकर नए-नए तरीके से मतदाताओं से ठगी करने लगे हैं। हाल ही में OTP मांगकर ठगी के मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं को सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है।
कभी भी OTP या निजी जानकारी न दें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं को चेतावनी दी है कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। OTP, लिंक या किसी शुल्क की मांग करने वाले व्यक्तियों से कोई जानकारी साझा न करें।
बीएलओ / हेल्प-डेस्क से संपर्क करें
मतदाता केवल आधिकारिक पोर्टल voters.eci.gov.in और ceoelection.mp.gov.in पर अपनी जानकारी देखें। 2003 मतदाता सूची और अन्य विवरण के लिए अपने क्षेत्र के BLO / हेल्प-डेस्क से संपर्क करें। संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश की शिकायत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल या हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत करें।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम