


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में बुधवार, 3 सितंबर को दिल्ली में बिहार भाजपा के शीर्ष नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित है। इस बैठक में सीट बंटवारे और आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।
बिहार से वरिष्ठ नेता दिल्ली रवाना
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। साथ ही बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री — सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा — भी इस बैठक में भाग लेंगे।
सितंबर का महीना एनडीए के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। बिहार में एनडीए के पांच घटक दलों के बीच 243 विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत होनी है। कौन सी सीट किस दल को दी जाएगी, और किन सीटों पर कौन दावा करेगा, इसको लेकर विस्तृत मंथन किया जाएगा। अमित शाह इस संदर्भ में बिहार भाजपा नेताओं से सीधी चर्चा करेंगे।