


कनाडा की पील रीजनल पुलिस ने 'प्रोजेक्ट पेलिकन' नाम से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इस ऑपरेशन में कनाडा में चल रहे एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ। आशंका है कि इस नेटवर्क से जुड़े लोग खालिस्तान समर्थक हैं। इस ऑपरेशन में पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। यह 479 किलो कोकीन थी, जिसकी कीमत लगभग 47.9 मिलियन डॉलर है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात लोग भारतीय मूल के हैं, जो कनाडा में बस चुके हैं।
कनाडा में भारत-विरोधी गतिविधियों पर बड़ा एक्शन
एक रिपोर्ट में कनाडा की पुलिस के हवाले से बताया गया है कि यह ड्रग्स नेटवर्क अमेरिका से कनाडा तक ट्रकों के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करता था। इनके संबंध मैक्सिकन ड्रग कार्टेल और अमेरिका में ड्रग्स बांटने वालों से भी हैं। सूत्रों के अनुसार, ड्रग्स से होने वाली कमाई का इस्तेमाल भारत के खिलाफ गतिविधियों को चलाने में किया जा रहा था। इस पैसे से विरोध प्रदर्शन और जनमत संग्रह कराए जा रहे थे। साथ ही, हथियार खरीदने के लिए भी फंडिंग की जा रही थी। खुफिया सूत्रों ने बताया है कि आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) का एक प्लान है। इस प्लान के तहत कनाडा में खालिस्तानी समूहों को मैक्सिकन कोकीन की तस्करी के लिए फंड दिया जा रहा है।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर धंधा
पिछले साल दिसंबर में, दो भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। अमेरिका की इलिनोइस स्टेट पुलिस ने उनके वोल्वो ट्रक में 1,000 पाउंड से ज्यादा कोकीन बरामद की थी। इसी घटना के बाद जांचकर्ताओं को आईएसआई से जुड़े इस तस्करी गिरोह के बारे में पता चला।