


पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी दुनिया के सामने खुल गई है। पड़ोसी मुल्क लगातार इस आतंकी हमले में अपने कनेक्शन से इनकार कर रहा था। हालांकि, अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट यानी UNSC मॉनिटरिंग रिपोर्ट में पहलगाम हमलों के लिए टीआरएफ की भूमिका का जिक्र किया गया है। भारत इसके लिए लगातार प्रयासरत था। मई में भारत की एक टेक्निकल टीम ने यूएन की 1267 सैंक्शन कमेटी के समक्ष इससे जुड़ा पूरा ब्योरा भी दिया था। अब यूएनएससी की रिपोर्ट में पहली बार इस बात का जिक्र आया है।
लश्कर-ए-तैयबा के बिना ये अटैक संभव नहीं
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने रिपोर्ट में कहा कि TRF नाम का आतंकी संगठन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल था। रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन के बिना संभव नहीं था। UNSC की टीम ने यह भी बताया कि TRF ने दो बार हमले की जिम्मेदारी ली और हमले के जगह की तस्वीर भी प्रकाशित की। ये भारत के लिए बड़ी कामयाबी है।
पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाकिस्तान
इस रिपोर्ट से पूरी दुनिया के सामने भारत का दावा और भी मजबूत हो गया कि कैसे पड़ोसी पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। UNSC की एक टीम आतंकवाद पर नजर रखती है। इस टीम ने अपनी रिपोर्ट में पहलगाम हमले का जिक्र किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि TRF नामक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। TRF पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा नामक संगठन से जुड़ा हुआ है। लश्कर ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला किया था।