छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार, 12 सितंबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। 24 घंटे के भीतर यह राज्य में सुरक्षाबलों की दूसरी बड़ी सफलता है। इससे एक दिन पहले, गुरुवार को गरियाबंद जिले में 10 नक्सलियों को ढेर किया गया था।


Ramakant Shukla
Created AT: 12 सितंबर 2025
37
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार, 12 सितंबर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। 24 घंटे के भीतर यह राज्य में सुरक्षाबलों की दूसरी बड़ी सफलता है। इससे एक दिन पहले, गुरुवार को गरियाबंद जिले में 10 नक्सलियों को ढेर किया गया था।
बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने एक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान सुबह के समय माओवादियों के साथ रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद
अब तक की गई सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही मौके से 303 बोर रायफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम