छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, 10 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी बालकृष्ण भी मारा गया
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। एक बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को शुरू किया गया था। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में शीर्ष नक्सली कमांडर बालकृष्ण की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके में व्यापक घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


Ramakant Shukla
Created AT: 11 सितंबर 2025
64
0

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। एक बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को शुरू किया गया था। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को इलाके में शीर्ष नक्सली कमांडर बालकृष्ण की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके में व्यापक घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कौन था मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण?
मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण नक्सली संगठन में शीर्ष स्तर का कमांडर था, जो लंबे समय से सुरक्षाबलों की निगरानी में था। उस पर हत्या, लूट, पुलिस पर हमला और कई अन्य गंभीर आपराधिक वारदातों में संलिप्त होने के आरोप थे। उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया था
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम