


बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तंत्र का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
वहीं, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों सहित बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भारी बारिश खासकर मध्य छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों तथा बिलासपुर संभाग से लगे क्षेत्रों में हो सकती है।
अलर्ट जारी
राज्य में शुक्रवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी वर्षा की भी आशंका जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो जगदलपुर में यह 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा।