


बिलासपुर और रायपुर संभाग में बुधवार को मौसम ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश हुई। रायपुर और आसपास के इलाकों में सुबह 7 बजे शुरू हुई बारिश देर रात 11 बजे तक लगातार जारी रही, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
बारिश के कारण कई निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनी, वहीं शहर की सड़कों पर भी पानी भर गया। लगातार वर्षा से तापमान में सामान्य से करीब 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रायपुर में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 50 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि माना कैंप क्षेत्र में सबसे ज्यादा 77 मिमी वर्षा हुई। राहत की बात यह रही कि बारिश के बावजूद रेल और हवाई यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा।
अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश में चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 से 27 सितंबर के बीच उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दाब के क्षेत्र के प्रभाव से बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। विशेष रूप से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में नदी-नालों के उफान और जलभराव की स्थिति को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।