छत्तीसगढ़ में 24 से 27 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और विदाई से पहले प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है। पूर्व-मध्य और समीपवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने 24 से 27 सितंबर तक प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।


Ramakant Shukla
Created AT: 24 सितंबर 2025
1226
0

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और विदाई से पहले प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है। पूर्व-मध्य और समीपवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने 24 से 27 सितंबर तक प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हुई बारिश
राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई क्षेत्रों में अच्छी वर्षा देखने को मिली
मैनपुर – 6 सेमी
तोकापाल – 5 सेमी
जगदलपुर और तमनार – 4-4 सेमी
बीजापुर, डभरा, बकावंड, और छिंदगढ़ – 3 सेमी
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम