छत्तीसगढ़ में 24 से 27 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और विदाई से पहले प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है। पूर्व-मध्य और समीपवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने 24 से 27 सितंबर तक प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 24 सितंबर 2025
1226
0
...

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और विदाई से पहले प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है। पूर्व-मध्य और समीपवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने 24 से 27 सितंबर तक प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।


पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में हुई बारिश


राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कई क्षेत्रों में अच्छी वर्षा देखने को मिली


मैनपुर – 6 सेमी


तोकापाल – 5 सेमी


जगदलपुर और तमनार – 4-4 सेमी


बीजापुर, डभरा, बकावंड, और छिंदगढ़ – 3 सेमी



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
उधना (गुजरात) से ब्रह्मपुर (ओडिशा) के बीच चलने वाली राज्य की पहली अत्याधुनिक नॉन-एसी स्लीपर अमृत भारत एक्सप्रेस 27 सितंबर से पटरियों पर दौड़ने लगी है। इस ट्रेन को ब्रह्मपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उधना से रेल मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन 5 अक्टूबर से नियमित रूप से चलेगी और इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
88 views • 12 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों में कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। सबसे अधिक बारिश बीजापुर जिले में 56 मिमी दर्ज की गई, जबकि दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर में आज सुबह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेष रूप से बस्तर संभाग और इसके आस-पास के जिले प्रभावित होंगे। इन इलाकों में आज और कल भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।
212 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
रायपुर के गोदावरी प्लांट में बड़ा हादसा, सिल्ली गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल
राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस कार्य के बाद निरीक्षण करने पहुंचे कर्मचारियों पर अचानक भारी सिल्ली गिर गई। इस दर्दनाक घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
59 views • 2025-09-26
Ramakant Shukla
रायपुर की ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग, 3 किलोमीटर तक फैला काले धुएं का गुबार
रायपुर जिले स्थित एक ऑयल फैक्ट्री के डंप यार्ड में भीषण आग लग गई। यार्ड में बड़ी संख्या में पुराने टायर रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई और दूर-दूर तक काले धुएं का गुबार आसमान में दिखाई देने लगा। बताया जा रहा है कि धुआं करीब 3 किलोमीटर दूर तक देखा गया।
119 views • 2025-09-26
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, रायपुर-दुर्ग संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी, IMD की चेतावनी
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तंत्र का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
110 views • 2025-09-26
Ramakant Shukla
71 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,सीएम विष्णुदेव साय ने कहा – बस्तर में बदल रहा माहौल, छंट रहा है नक्सलवाद का अंधियारा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 और नियद नेल्ला नार योजना ने दंतेवाड़ा सहित पूरे बस्तर अंचल में नया विश्वास जगाया है। माओवादी हिंसा के झूठे नारों से भटके लोग अब विकास और शांति की राह चुन रहे हैं।
101 views • 2025-09-25
Ramakant Shukla
रायपुर-बिलासपुर संभाग में बीते 24 घंटे में भारी बारिश, कई क्षेत्रों में IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
बिलासपुर और रायपुर संभाग में बुधवार को मौसम ने अपना प्रचंड रूप दिखाया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश हुई। रायपुर और आसपास के इलाकों में सुबह 7 बजे शुरू हुई बारिश देर रात 11 बजे तक लगातार जारी रही, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
125 views • 2025-09-25
Ramakant Shukla
दंतेवाड़ा में 71 नक्सलियों ने एक साथ किया आत्मसमर्पण, 30 पर था 64 लाख रुपये का इनाम
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में शांति बहाली की दिशा में सुरक्षा बलों और प्रशासन को एक और बड़ी सफलता मिली है। पहली बार एक साथ 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। इनमें से 30 माओवादी इनामी हैं, जिन पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लंबे समय से बंद के दौरान सड़कें खोदने, पेड़ काटने, पोस्टर-पर्चे लगाने जैसी नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
113 views • 2025-09-24
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में जिला अध्यक्षों के बदलेंगे चेहरे, चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का गुजरात से शुरू हुआ ‘संगठन सृजन अभियान’ अब हरियाणा और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा। प्रदेश में कई जिलों के अध्यक्षों को बदला जाएगा। इसके लिए एआईसीसी ने 17 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
101 views • 2025-09-24
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में 24 से 27 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और विदाई से पहले प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना बन रही है। पूर्व-मध्य और समीपवर्ती उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का सीधा असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग ने 24 से 27 सितंबर तक प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
1226 views • 2025-09-24
...