


छत्तीसगढ़ को आगामी 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर नया और अत्याधुनिक विधानसभा भवन मिलने जा रहा है। नवा रायपुर में इस भव्य भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। वर्तमान में प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा को ध्यान में रखते हुए इसमें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप 200 विधायकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही 500 दर्शकों की क्षमता वाले एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जा रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य सितंबर तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए, जिससे भवन को राज्योत्सव के दिन जनता को समर्पित किया जा सके।
52 एकड़ में निर्माणाधीन है भवन
नया विधानसभा भवन 52 एकड़ क्षेत्रफल में तैयार किया जा रहा है।भवन परिसर में 700 वाहनों की पार्किंग की सुविधा रहेगी।
भवन में होंगी तीन प्रमुख विंग
इस नए विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक स्थापत्य कला और आधुनिक सुविधाओं का शानदार समावेश किया गया है। भवन में तीन प्रमुख विंग बनाए जा रहे हैं –
विंग-ए: विधानसभा सचिवालय
विंग-बी: मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल
विंग-सी: उपमुख्यमंत्रियों और अन्य मंत्रियों के कार्यालय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य को यह भव्य विधानसभा भवन मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्योत्सव कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है और उनके करकमलों से नए विधानसभा भवन के लोकार्पण की योजना बनाई गई है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भवन का निर्माण अब अंतिम चरण में है और विधानसभा सदन, अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कक्ष समेत पूरे परिसर की प्रगति की समीक्षा की गई है। समय पर भवन का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा।