


भारतीय मौसम विभाग रायपुर ने 8 से 9 अगस्त के बीच छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
उत्तर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सरगुजा संभाग और खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में चक्रवाती गतिविधियों का असर देखा जा रहा है। शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। अंबिकापुर में बीते 24 घंटे में लगभग 50 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सावन के अंतिम चरण में लगातार हो रही बारिश से खेतों में कामकाज प्रभावित हुआ है और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
इस समय मानसूनी द्रोणिका अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुरा और कैनिंग होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी के रूप में देखा जा रहा है। नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बना रहने की संभावना है।
इन जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के जिन जिलों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, वे हैं –
रायगढ़, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली।
इन जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।