साफ-सुथरी फिल्में भी लुभाती हैं दर्शकों को
जब भी पूरी ईमानदारी से बनी कोई सीधी-सादी फिल्म दर्शकों के सामने परोसी जाती है, वे उसका स्वागत करते हैं। हालिया हिट फिल्में छावा,रेड,सैयारा,महाअवतार नरसिंहा इसकी बानगी है। ऐसे में यह कहना गलत है कि दर्शक बोल्ड सीन देखने को बेताब रहते हैं। फिर भी आजकल कई निर्माता हैं,जो बोल्ड सीन रखते हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 15 सितंबर 2025
241
0
...

हाल फिलहाल की कुछ हिट फिल्मों छावा, रेड, सैयारा, महाअवतार नरसिंहा,कुली आदि की विषयवस्तु और प्रस्तुति पर गौर फरमाएं,तो इनमें सादगी साफ झलकती हैं। इनमें जो कुछ बोल्डनेस दिखाई पड़ी है,उसे दर्शक आराम से नजरअंदाज कर देते हैं। इनमें न कोई बेवजह किसिंग सीन है,न ही कोई बोल्ड सीन। इनके निर्देशकों ने बहुत सावधानी बरतते हुए अपनी फिल्मों में ऐसे मसालों से काफी हद तक परहेज किया। वे सिर्फ एक कंटेंट के सहारे अपनी फिल्म को आगे बढ़ाते हैं।

शुरुआत ऐसे हुई

असल में इसकी शुरुआत बहुत पहले फिल्म बाहुबली से हो चुकी थी। पूरे 2000 करोड़ के भारी बजट में बनी इस सुपर डुपर सफल फिल्म के दोनों भागों में किसी बोल्ड सीन को आश्रय नहीं मिला था, शुरू से अंत तक अपने मूलविषय पर स्थिर थी। संदेश यह कि जब भी पूरी ईमानदारी से बनी कोई सीधी-सादी फिल्म दर्शकों के सामने परोसी जाती है, वे उसका स्वागत करते हैं। ऐसे में यह विरोधाभास ही लगता है कि दर्शक बोल्ड सीन देखने के लिए बेताब रहते हैं।

निर्माताओं का वहम

सच यह भी है कि आज भी मुंबइया फिल्मों के कई ऐसे निर्माता हैं,जो हीरो-हीरोइन के किसिंग सीन और हीरोइन के बोल्ड सीन को लेकर काफी सजग रहते हैं। कई ऐसी फिल्में आ रही हैं,जिनमें हीरोइन कम कपड़ों में दिखाई पड़ती है या फिर बेधड़क चुंबन दृश्य हैं। अभिनेत्री और सासंद कंगना रनौत कहती हैं,‘ ऐसे सीन कोई जरूरी नहीं,पर कई बार फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के नाम पर ऐसे सीन होते हैं। ऐसे सीन दर्शकों को बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं करते। दर्शक सिर्फ अच्छी फिल्म देखना चाहता है।’

खुल्लम-खुल्ला प्यार

ताजा रिलीज ‘सैयारा’ के निर्देशक मोहित सूरी भी कुछ ऐसा मानते हैं। वह कहते हैं,‘ यह कहना कि दर्शक ऐसे सीन एंजॉय करता है,एक गलत धारणा है। मैं ऐसे सीन के विरोध में नहीं हूं पर मानता हूं कि ऐसे सीन बेवजह नहीं रखे जाने चाहिए। ‘टु स्टेट्स’ की तरह मेरी इस फिल्म में भी कुछेक इंटीमेट सीन हैं,पर मैंने इन्हें वल्गर नहीं बनने दिया है

फिल्म ‘शैयारा’ की मिसाल

आश्चर्य ही कहेंगे कि इस बार यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘शैयारा’ में मामले में यशराज ने कोई दखलअंदाजी नहीं की। न अपने बैनर की इस फिल्म की कहानी लिखी, न ही किसी फिल्मी मसाले को पेश करने का दबाव डाला। सुफल यह मिला कि यह सीधी-सादी फिल्म दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा गई। वैसे आदि बोल्डनेस के मामले में खासे लोकप्रिय रहे हैं।

हीरोइन का ग्लैमर

इसमें दो राय नहीं है कि दर्शक परदे पर हीरोइन को ग्लैमरस देखना चाहता है। लेखक-निर्देशक नीरज पांडे के मुताबिक,‘परदे पर हीरोइन के ग्लैमर का अपना क्रेज होता है और इसे यदि शालीनता से पेश किया जाये,तो दर्शक इसे बार-बार देखना भी पसंद करते हैं। इसलिए पुराने दौर की कपड़ों में ढकी हीरोइन ज्यादा ग्लमर्स दिखाई पड़ती थी।’ फिल्म पीकू में कपड़ों में ढकी दिखी दीपिका पादुकोण कहती हैं,‘ स्टोरी की मांग हो तो इस तरह के ड्रेस कैरेक्टर के लिए तार्किक लगते हैं। ऐसा हरगिज नहीं कि दर्शक हमेशा हमें बोल्ड ड्रेस में ही देखना चाहते हैं।’


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Entertainment/Fashion

See all →
Sanjay Purohit
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट
21 views • 2025-11-11
Sanjay Purohit
MP की बेटी परिधि शर्मा का बॉलीवुड में डेब्यू, ‘हक’ मूवी में दिया धमाकेदार परफॉरमेंस
धार जिले के बाग निवासी सेवानिवृत्त सेल टैक्स अधिकारी नरेंद्र शर्मा की बेटी परिधि शर्मा फिल्म 'हक' से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है, जिसमें परिधि नायक इमरान हाशमी की बहन की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म चर्चित शाहबानो केस पर आधिरत है।
184 views • 2025-11-08
Sanjay Purohit
कटरीना कैफ को बेटा होने पर झूमीं करीना, किया दिल छू लेने वाला कमेंट
कटरीना कैफ बेटे की मां बन गई हैं और इस खबर पर करीना कपूर खुशी से झूम उठीं। उन्होंने बहुत ही प्यारा कमेंट किया। परिणीति और प्रियंका चोपड़ा से लेकर माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, बिपाशा बसु समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाइयां दीं।
30 views • 2025-11-07
Richa Gupta
कटरीना-विक्की के घर आया खुशियों का तोहफ़ा, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
बॉलीवुड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर किलकारियां गूंज उठीं। एक्ट्रेस ने 7 नवंबर 2025 को बेटे को जन्म दिया। कपल ने सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज साझा की, जिसके बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं।
97 views • 2025-11-07
Sanjay Purohit
फिल्म जगत ने फिर खोया महान सितारा, फेमस एक्ट्रेस के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायने लैड ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन कैलिफोर्निया के ओजाई स्थित उनके घर पर हुआ। उनकी बेटी और अभिनेत्री लॉरा डर्न ने यह दुखद खबर साझा की है। डायने लैड का नाम तीन बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया जा चुका है।
784 views • 2025-11-05
Sanjay Purohit
बिग बॉस 19: एकता कपूर ने दिखाई 'नागिन' की झलक, नेहा और टोनी कक्कड़ बनकर आए मेहमान
'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में एकता कपूर, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ मेहमान बनकर आ रहे हैं। सभी ने घरवालों से मजेदार टास्क करवाए। साथ ही एकता ने 'नागिन' टीवी सीरियल के नए सीजन की हीरोइन की झलक भी दिखाई।
80 views • 2025-11-02
Sanjay Purohit
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पिक लीक – पब्लिक में मचा बवाल, सेलेब्स बोले “ये पापराज़ी नहीं, अपराध है!”
बॉलीवुड की सबसे प्राइवेट और एलिगेंट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों चर्चा में हैं — वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी एक लीक हुई तस्वीर। सोशल मीडिया पर बीते दिन अचानक उनकी बालकनी से खींची गई तस्वीरें वायरल हो गईं, जिनमें वह प्रेग्नेंसी फेज में नजर आ रही हैं।
124 views • 2025-10-31
Sanjay Purohit
कौन हैं सिमर भाटिया, जो 'इक्कीस' से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, अक्षय कुमार से है कनेक्शन
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी उनके नक्शे कदम पर चलने जा रही हैं। जी हां, सिमर भाटिया 'इक्कीस' फिल्म से एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं। इसमें अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। डायरेक्शन श्रीराम राघवन का है। आपको बताते हैं कि सिमर भाटिया कौन हैं?
80 views • 2025-10-31
Sanjay Purohit
49 की उम्र में दोबारा दूल्हा बने मनोज तिवारी की साली हैं बीवी से 4 कदम आगे
मनोज तिवारी की बीवी अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं, लेकिन इस मामले में उनकी साली साहिबा भी कुछ कम नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस लुक्स से हमेशा बाजी मार लेती हैं।
239 views • 2025-10-25
Sanjay Purohit
फिल्मी दिवाली में प्रतीकों के जरिये बहुत कुछ कहने की परंपरा
फिल्मों में हर त्योहार का अपना अलग प्रसंग और संदर्भ है। होली जहां मस्ती के मूड, विलेन की साजिश के असफल होने और नायक-नायिका के मिलन का प्रतीक बनता है। जबकि, दिवाली का फ़िल्मी कथानकों में अलग ही महत्व देखा गया। जब फ़िल्में रंगीन नहीं थी, तब भी दिवाली के दृश्य फिल्माए गये। पर, वास्तव में दिवाली को प्रतीकात्मक रूप ज्यादा दिया गया। अधिकांश पारिवारिक फिल्मों में दिवाली मनाई गई, पर सिर्फ लक्ष्मी पूजन, रोशनी और पटाखों तक सीमित नहीं रही। दिवाली की रात फिल्मों के कथानक में कई ऐसे मोड़ आए जिनका अपना अलग भावनात्मक महत्व रहा है।
201 views • 2025-10-18
...