


उधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधानसभा से कांग्रेस विधायक एवं उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। विधायक बेहड़ ने बताया कि आगामी 27 फरवरी को किच्छा कोतवाल का पुतला दहन किया जाएगा और 1 मार्च को सीओ कार्यालय तथा 5 मार्च को एसएसपी कार्यालय में कोतवाल हटाने की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन होगा।
नेता को गिरफ्तार करने की साजिश
कांग्रेस विधायक तिलक राय बेहड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सोसायटी के चुनाव में एक नेता के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा धांधली करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान एजेंट की भूमिका निभा रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान को पुलिस मतदान केंद्र से धक्के मारते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली तक ले गई। आरोप लगाया कि बड़े-बड़े अपराधों को छुपाने वाली किच्छा पुलिस ने एक कुख्यात तस्कर की फर्जी शिकायत पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि विवादों के चलते किच्छा कोतवाल का पूर्व में ट्रांसफर किया गया था लेकिन कुछ महीने बाद पुनः विवादित कोतवाल को किच्छा में भेज दिया गया और उसके द्वारा खुलेआम पुलिस संरक्षण में क्षेत्र का माहौल खराब कर गुंडागर्दी कराई जा रही है। विधायक बेहड़ ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व एक युवती के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए जाने के बावजूद किच्छा कोतवाल ने आरोपी पक्ष से पैसे लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हाजी सरवर यार खान से अभद्रता के मामले की जांच होनी चाहिए और किसके इशारे पर पूरी साजिश रची गई, इसका खुलासा होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किच्छा कोतवाल को नहीं हटाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।