बाल-बाल बचे किसान नेता राकेश टिकैत, नीलगाय से टकराई कार
सिसौली से मुज़फ्फरनगर लौटते समय किसान नेता राकेश टिकैत की कार से नीलगाय टकरा गई। एयर बैग खुल जाने के कारण राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।


Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
26
0

सिसौली से मुज़फ्फरनगर लौटते समय किसान नेता राकेश टिकैत की कार से नीलगाय टकरा गई। एयर बैग खुल जाने के कारण राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी का एक्सीडेंट
किसान नेता राकेश टिकैत सिसौली में आए हुए थे। इसके बाद राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ वापस मुजफ्फरनगर जा रहे थे। रास्ते में पीनना बाईपास पर अचानक उनकी कार के आगे एक नीलगाय आ गई। चालक ने कार को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन नीलगाय से कार की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके सभी एयरबैग खुल गए। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर कार्यकर्ता भी आ गए। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम