Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI खतरनाक, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन
दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। AQI 360+ तक पहुंचा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों और गले में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं।
Richa Gupta
Created AT: 4 hours ago
52
0
दिल्ली की वायु गुणवत्ता दिन-ब-दिन चिंताजनक होती जा रही है। हर सुबह की शुरुआत प्रदूषण की धुंध के साथ होती है। कई इलाकों में दृश्यता इतनी कम है कि लोगों को लगता है जैसे कोहरा छाया हुआ हो, लेकिन यह धुंध वास्तव में प्रदूषण से बनी है।
आज सुबह आनंद विहार इलाके से सामने आए एक वीडियो में ज़हरीली धुंध की मोटी परत साफ़ दिखाई दे रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, यहां AQI 379 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब (Severe)’ श्रेणी में आता है। वहीं लोधी रोड क्षेत्र का AQI 237 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब (Poor)’ श्रेणी में गिना गया है।
आज कहां कितना AQI दर्ज हुआ?
राजधानी के कई हिस्सों में प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
- लोधी रोड: AQI 237 (खराब)
- अक्षरधाम: AQI 379 (बेहद खराब)
- एम्स और सफदरजंग अस्पताल क्षेत्र: AQI 236 (खराब)
CPCB की रिपोर्ट के अनुसार, इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम