


दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बादलों की आवाजाही लगी हुई है। हालांकि, उससे पहले तक राजधानी में तापमान बढ़ता जा रहा था, लेकिन इन दो दिनों की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। 25 अगस्त की सुबह की शुरुआत भी बारिश के साथ ही हुई। दिल्ली में बीती रात से ही कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है। वहीं, NCR में तेज और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। नोएडा में आज सुबह से ही हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश का ये सिलसिला आने वाले कई दिनों तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने राजधानी समेत कई क्षेत्रों में मौसम का ताजा अपडेट दिया है।
दिल्ली में हो रही रुक-रुककर बारिश
दिल्ली में पिछले हफ्ते तेज धूप से लोगों को परेशानी होने लगी थी। इसी बीच मौसम ने करवट ली। दिल्ली में मौसम लगातार बदल रहा है। शनिवार और रविवार को राजधानी में बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो अभी तक थमा नहीं है। तेज बारिश के बाद दिल्ली में कई जगह पर पानी भरने की समस्या भी देखी गई।
NCR में झमाझम बारिश
इसी के साथ नोएडा में भी आज बारिश से मौसम ने करवट ली है। आज सुबह 5 बजे के करीब बारिश शुरू हुई, जिसके बाद रास्तों में कई जगह पर पानी भरा देखा गया। नोएडा में इस तरह का मौसम अभी आने वाले दिनों में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 26, 27 और 28 अगस्त को आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतानी जारी है।