


दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक बारिश देखने को मिल रही है। बीते दिन भी दिल्ली-NCR में दिन में कहीं-कहीं पर बारिश की कुछ बौछारें देखने को मिलीं। इसके बाद आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, सूरज न निकलने के बावजूद भी अभी उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली के क्षेत्रों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें नमो घाट पर पानी का बढ़ा हुआ स्तर देखा जा सकता है। जानिए आज मौसम विभाग ने किन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली समेत किन राज्यों में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने 17 जुलाई को दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। राजधानी में IMD ने बहुत अधिक बारिश का अलर्ट तो जारी नहीं किया है, लेकिन 17 से 2 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। आज पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा के लोहारू, रेवाड़ी, बावल और नूंह में बारिश हो सकती है। वहीं, राजस्थान के पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, अलवर और लक्ष्मणगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में हालात सामान्य नहीं हुए
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। प्रदेश में 20 सड़कें अभी भी बंद हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश आने वाले 5 से 6 दिनों तक ऐसे ही बनी रहेगी। अगले हफ्ते से यानी 22 जुलाई को हिमाचल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।