दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत दोनों कैंपस खाली करा दिए। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और पूरी बिल्डिंग की व्यापक तलाशी ली गई। हालांकि जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है।
साइबर पुलिस कर रही जांच
दिल्ली पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम को ईमेल धमकी की सूचना मिलने के बाद टीमें तुरंत कॉलेजों में भेजी गईं। सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ भी असामान्य नहीं मिला। पुलिस अब धमकी भरे ईमेल की साइबर जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक उस सिस्टम का IP एड्रेस ट्रेस नहीं हो पाया है, जिससे ईमेल भेजा गया था।
नवंबर में भी मिली थीं कई धमकियाँ
नवंबर महीने में दिल्ली के कई स्कूलों और संस्थानों को भी बम धमकी वाले ईमेल मिले थे।
- 19 नवंबर: संस्कृति स्कूल, ब्रिटिश स्कूल और मॉडर्न स्कूल को धमकी मिली।
- 18 नवंबर: दो CRPF स्कूलों और साकेत व पटियाला हाउस कोर्ट समेत कई कोर्ट परिसरों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए।
- 14 नवंबर: दक्षिण और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के छह स्कूलों को धमकी मिली।
- 9 नवंबर: दिल्ली के करीब 44 स्कूलों को ईमेल द्वारा धमकियां दी गईं।
- सभी मामलों में जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला और ये सभी धमकियां फर्जी साबित हुईं।
10 नवंबर का आतंकी मामला (दी गई जानकारी के अनुसार)
रिपोर्ट के अनुसार, 10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार में विस्फोट कर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें कई वाहन जल गए और कई लोगों की मौत और घायल होने की बात सामने आई। जांच में घटना का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया गया है। NIA इस मामले की जांच कर रही है और इसमें जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।