हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद Mayor Munesh Gurjar ने दोबारा संभाला पद कहा- छवि खराब की गई, मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगी अपनी बात
राजस्थान हाइकोर्ट से हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) को बड़ी राहत मिली है। इसके बाद पिछले 18 दिनों से खाली चल रहे मेयर के पद को मुनेश ने फिर से संभाल लिया
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 25 अगस्त 2023
8218
0
...
Jaipur: राजस्थान हाइकोर्ट से हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) को बड़ी राहत मिली है। इसके बाद पिछले 18 दिनों से खाली चल रहे मेयर के पद को मुनेश ने फिर से संभाल लिया। मुनेश गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ निगम ऑफिस पहुंचकर पद संभाला। इस दौरान मुनेश के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हुई। लेकिन पद संभालते ही स्वायत्त शासन विभाग ने राजेंद्र वर्मा मामले में उनको एक बार फिर नोटिस जारी कर दिया है। अब इसको लेकर मुनेश आर-पार के मूड में नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, 'इस पूरे मामले को लेकर अब मैं मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाऊंगी।'

कांग्रेस द्वारा लगाए आरोपों को किया खारिज

वहीं, कांग्रेस सरकार के ही मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज किया। मुनेश ने कहा कि मेरी छवि को खराब किया गया है, इसलिए अब यह लड़ाई लड़ना मेरे लिए जरूरी हो गया है।

ये रहेगी मेयर मुनेश की पहला प्राथमिकता

फिर से मेयर (Mayor Munesh Gurjar) पद पर जॉइन करने के बाद अब आपकी पहली प्राथमिकता को लेकर मुनेश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- आम जनता की मदद और सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। उनके रोजमर्रा के काम से लेकर उनके लिए नई सुविधाएं विकसित करना मेरा काम है। इनको और बेहतर ढंग से पूरा करने का प्रयास करूंगी। जयपुर की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं पहले भी जनता के बीच सड़कों पर रहकर काम करती थी, आगे भी उन्हीं के बीच रहकर काम करूंगी। यही मेरी पहली प्राथमिकता है।

"मेरा सुदर्शन चक्र वाले पर और मेरी पार्टी पर पूरा विश्वास"

जब मेयर से पूछा गया कि आपकी अपनी ही पार्टी की सरकार ने आपको बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई के लिए आप किसे जिम्मेदार मानती है? तो उन्होंने कहा कि फिलहाल यह प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में इस मामले को लेकर तो मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन मेरा सुदर्शन चक्र वाले पर और मेरी पार्टी पर पूरा विश्वास है। माननीय मुख्यमंत्री जी जब भी मुझे मौका देंगे, मैं उनसे मिलकर अपनी बात उनके सामने रखूंगी। मैं हमेशा कांग्रेस के लिए एक सच्ची सिपाही की तरह कार्यकर्ता बनकर लड़ी हूं। जो भी सरकार का आदेश होगा, वह मेरे सिर-माथे पर होगा। मैंने न पहले सरकार की बात कभी टाली, न ही आगे कभी टालूंगी। मेरी पार्टी और सरकार पर मुझे पूरा विश्वास है, जो भी आगे होगा, वह अच्छा ही होगा। 18 दिन बाद नगर निगम मुख्यालय पहुंचने पर मुनेश गुर्जर ने सबसे पहले गणेश जी की पूजा अर्चना की।

भ्रष्टाचार को लेकर क्या बोली मुनेश?

मेयर से मंत्री ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोपो (Mayor Munesh Gurjar) के बारें में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- किन लोगों ने क्या कहा, मैं इस पर तो फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी, क्योंकि मेरा सुदर्शन चक्र वाले पर पूरा विश्वास है। मैं कांग्रेस की सच्ची कार्यकर्ता हूं, लेकिन मेरी छवि को जिस तरह से खराब किया गया है। उसके बाद यह लड़ाई लड़ना मेरे लिए जरूरी हो गया है। इसके बाद भी अगर मुख्यमंत्री जी या पार्टी मुझे कोई आदेश देगी। मैं उस पर भी कुछ कहूंगी नहीं, बल्कि सहर्ष उसे उसी वक्त स्वीकार कर लूंगी।

"जयपुर की जनता सब जानती है"

जब मेयर से पूछा गया कि आपके पति सुशील गुर्जर ने आरोप लगाया था कि पार्षद मनोज मुद्गल ने डिप्टी मेयर बनने के लिए यह पूरी साजिश रची है। क्या यह सही है? तो उन्होंने कहा कि- मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती, जब आप मेरे पति से मिलेंगे, वही इस पर ज्यादा बेहतर तरीके से जवाब दे पाएंगे। वैसे भी जयपुर की जनता सब जानती है।

DLB ने राजेंद्र वर्मा मामले में एक बार फिर जारी किया नोटिस

मेयर से सवाल किया गया कि DLB ने राजेंद्र वर्मा मामले में एक बार फिर नोटिस जारी किए हैं। आपके साथ दूसरे पार्षदों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, इसका बचाव कैसे करेंगी? उन्होंने कहा कि- इस पूरे मामले को लेकर मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश करूंगी ताकि उन्हें भी नगर निगम के इस पूरे घटनाक्रम की हकीकत का पता चल सके। इसके बाद मुख्यमंत्री जी मुझे जो भी आदेश देंगे, वह स्वीकार कर लूंगी।

"मुख्यमंत्री जी जो भी कहते हैं, वह सही कहते हैं"

मेयर से पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Mayor Munesh Gurjar) ने आपके पति सुशील गुर्जर और आप पर हुई कार्रवाई को सही बताया था, क्या आप भी इसे सही मानती हैं? तो उन्होंने कहा कि- मुख्यमंत्री जी जो भी कहते हैं, वह सही कहते हैं। उन्होंने जो भी काम किया, वह सही किया है। पर जो भी आरोप मुझ पर लगे, उन्हें साफ (सफाई पेश) करना मेरी जिम्मेदारी है। जिस तरीके से मेरी छवि को खराब किया गया, वह पूरी तरह गलत है। इसीलिए मैं यह लड़ाई लड़ रही हूं।
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा अनुरूप सितंबर मे होगा ट्रायल रन
...

Rajasthan

See all →
Ramakant Shukla
सवाई मानसिंह अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 6 मरीजों की मौत
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ICU वार्ड में सोमवार रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 6 गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी, जो अचानक पूरे ICU में तेजी से फैल गई।
242 views • 2025-10-06
Sanjay Purohit
चलती ट्रेन से फरार हुई दुल्हनिया, पति ने कमर के ऊपर देख लिया था ये निशान
अजमेर में एक गिरोह के हाथों सिरोही का युवक ठगा गया। छत्तीसगढ़ से लाई दुल्हन की कमर पर जब पति की नजर पड़ी तो उसने सवाल पूछ लिया। हकीकत सामने आई। इसके बाद वडोदरा स्टेशन पर वहीं हुआ जिसका डर था।
394 views • 2025-09-09
Sanjay Purohit
क्या मोहन भागवत खत्म करवाएगे वसुंधरा का सियासी वनवास?
RSS प्रमुख मोहन भागवत से वसुंधरा राजे की हालिया मुलाकात को उनके 'वनवास' से वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मजबूत जनाधार, संघ से सुधरे रिश्ते और महिला नेतृत्व की जरूरत के चलते भाजपा में उनकी भूमिका फिर निर्णायक हो सकती है।
418 views • 2025-09-06
Sanjay Purohit
मोहन भागवत और वसुंधरा की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म, 20 मिनट तक चली बातचीत
जोधपुर प्रवास के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। राजे की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
489 views • 2025-09-03
Ramakant Shukla
राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
राजस्थान हाई कोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा निर्णय सुनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस फैसले से राज्य सरकार को झटका लगा है। यह भर्ती सब-इंस्पेक्टर के 859 पदों के लिए की गई थी। परीक्षा में पेपर लीक और व्यापक स्तर पर गड़बड़ियों के आरोप सामने आए थे।
430 views • 2025-08-28
Ramakant Shukla
राजस्थान के दौसा में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत
राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन नेशनल हाईवे पर बापी के पास खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
439 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। करीब 40 मिनट चली इस मुलाकात में राज्य की विकास परियोजनाएं, संगठनात्मक फीडबैक और हालिया प्रशासनिक गतिविधियों पर चर्चा की गई।
513 views • 2025-07-30
Ramakant Shukla
झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई, जिसके साथ दीवार भी ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
494 views • 2025-07-25
Ramakant Shukla
क्लासरूम में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, राजस्थान में बड़ा हादसा
राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां स्कूल की छत अचानक गिर गई, जिसमें 4 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद 17 बच्चों के घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
520 views • 2025-07-25
Sanjay Purohit
AC कोच में अचानक फैली चिंगारी, देखते-देखते भड़क उठी भयानक आग
राजस्थान के अजमेर जिले में जोन्सगंज रेलवे कारखाने में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत का काम जारी था कि अचानक एक एसी कोच में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी फैल गई और आग लग गई।
605 views • 2025-07-08
...