CG NEWS : सदन में सरकार को घेरेगी भाजपा, नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने भरी हुंकार, कहा-कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी


Shivani Hasti
Created AT: 18 जुलाई 2023
7601
0

CG NEWS : रायपुर एकात्म परिसर में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सदन के अंदर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह समेत बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। बैठक में सरकार के खिलाफ 109 बिंदुओं में आरोप पत्र तय हुआ। इनमें प्रमुख बिंदु – भ्रष्टाचार, घोटालें, कोयला, शराब, राशन, पीएससी, व्यापम घोटाले, DMF घोटाला, मनरेगा घोटाला, सीमेंट घोटाला, आत्मानंद स्कूल में घोटाला शामिल हैं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि DMF के पैसे से आत्मनन्द स्कूल चल रहा है। 1 लाख नवजवानों के साथ सरकार ने छल किया। 5000 करोड़ से ज्यादा का राशन घोटाला हो गया वन विभाग कैम्पा मद में बंदरबांट हुआ है।
Read More: अल्ट्राटेक सीमेंट : ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर
ये भी पढ़ें
नफरत है घोटाले हैं, तुष्टिकरण है मन काले हैं : प्रधानमंत्री मोदी ने बिपक्षी दलों की एकता बैठक पर कहा !