चुनाव आयोग SIR को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा,देशभर में लागू करने की हो सकती है घोषणा
चुनाव आयोग सोमवार शाम 4:15 बजे विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा करेंगे।
Ramakant Shukla
Created AT: 11 hours ago
34
0
चुनाव आयोग सोमवार शाम 4:15 बजे विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी देशभर में SIR की तारीखों की घोषणा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग अगले हफ्ते से पूरे देश में SIR अभियान शुरू कर सकता है। इसकी शुरुआत लगभग 10 से 15 राज्यों से होने की संभावना है। प्राथमिकता उन राज्यों को दी जाएगी, जहां अगले एक वर्ष में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव निर्धारित हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम