बिहार के बाद अब देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट अपडेट की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगा।
कुल 103 दिनों की इस प्रक्रिया में नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और पहले से मौजूद वोटर लिस्ट में गलतियों को ठीक किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात से ही इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी जाएगी।
खास बात यह है कि अगले साल चुनाव वाले पश्चिम बंगाल में भी यह रिवीजन होगा, जबकि असम को इससे बाहर रखा गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि असम में नागरिकता से जुड़े नियम अलग हैं, इसलिए वहां यह प्रक्रिया विशेष रूप से अलग तरीके से संचालित की जाएगी।
12 राज्यों की लिस्ट जहां SIR होगा
अंडमान निकोबार
छत्तीसगढ़
गोवा
गुजरात
केरल
लक्षद्वीप
मध्यप्रदेश
पुडुचेरी
राजस्थान
तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
पश्चिम बंगाल