


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 30 अप्रैल को किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को वर्ष में कुल राशि रुपये 6000/- तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही किसानों को योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 की प्रथम किस्त का वितरण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 30 अप्रैल-2025 को उमरबन (धार) से किया जाएगा। मुख्यमंत्री 85 लाख से अधिक किसानों को 1702 करोड़ रुपए की राशि का वितरण करेंगे। इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव संबल योजना के तहत 27523 श्रमिकों को 600 करोड़ की राशि देंगे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार जिले के उमरबन में 30 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2140.26 करोड़ रुपये है।